Agricultural Machinery Subsidy : खुशखबरी! किसानों को फसल जुताई और कटाई की मशीनों पर 70% सब्सिडी, यहां से ऑनलाइन आवेदन करें

Agricultural Machinery Subsidy : राजस्थान सरकार की तरफ से कृषि तकनीक मिशन के तहत पिछले 4 वर्षों में 44 हजार किसानों को कृषि यंत्रों को खरीदने पर 92 करोड़ 45 लाख रुपये का अनुदान देकर लाभान्वित भी किया गया है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत द्वारा घोषित कृषि बजट के मुताबिक 2023-24 में लगभग एक लाख किसानों को कृषि यंत्रों के खरीदने पर 250 करोड़ रुपये का अनुदान देना यह प्रस्तावित है। कृषि यंत्रों की मदद से आप खेती में उत्पादकता एवं उत्पादन दोनों में ही ज्यादा बढ़ोतरी होती है।
खेती की मशीन की योजना के लिए ऑनलाइन
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
आप को बता दे की इन कृषि यंत्रों के बहुत महंगे होने के कारण छोटे और सीमांत किसानों के इन्हें खरीद पाना बहुत मुस्किल बात होती हैं। बता दे की इन्हीं किसानों को ज्यादा फायदा देने के लिए अब राजस्थान सरकार कृषि तकनीकी मिशन के द्वारा स्वचलित, ट्रैक्टर चलित, शक्ति चलित, हस्त चलित जैसे कई अन्य श्रेणी के कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को सरकार बंपर अनुदान भी दे रही है। Agricultural Machinery Subsidy
91 करोड़ रुपये से ज्यादा का दिया अनुदान –
दो गाय या भैंस की खरीद पर 90 फीसदी सब्सिडी मिलेगी, चरवाहों को सिर्फ 10 फीसदी खर्च करना होगा।
कृषि आयुक्त कानाराम के अनुसार, राजस्थान कृषि तकनीक मिशन के द्वारा पिछले 4 वर्षों में 44 हजार किसानों को कृषि यंत्रों के लिए 92 करोड़ 45 लाख रुपये का अनुदान देकर लाभान्वित भी किया गया है। राजस्थान सरकार के द्वारा घोषित कृषि बजट के मुताबिक इस बार लगभग एक लाख किसानों को कृषि यंत्रों की खरीदने पर 250 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
खेती की मशीनों पर 70% तक का अनुदान
कृषि आयुक्त कानाराम के अनुसार योजना के अंतर्गत विशिष्टिकृत स्वचालित यंत्र, स्वचालित यंत्र, पावर टिलर्स कई अन्य उपकरणों पर भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु सीमांत एवं महिला किसानों को कृषि यंत्र खरीद पर राज्य सरकार के तहत लागत राशि का 50% तक का अनुदान दिया जा रहा है। आपको बता दे की अन्य किसानों को इसपर लागत का 40% तक का अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दे की इच्छुक किसान इन कृषि यंत्रों की सब्सिडी कि लिए किसान राज किसान साथी पोर्टल पर अपने जन आधार कार्ड के जरिए से जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हैं। Agricultural Machinery Subsidy
जाणून घ्या, काय आहे केदारनाथचा इतिहास,केदारनाथ धामची 10 रहस्ये 400 वर्षांपासून बर्फात गाडली आहेत
किसानों को मिला ज्यादा फायदा
रिपोर्ट के अनुसार जयपुर जिले के गाव डेहरा निवासी श्रवण लाल ने बताया की कृषि विभाग द्वारा मिली सब्सिडी पाकर हल एवं बीज बुवाई यंत्र खरीदा है। श्रवण लाल ने बताया की पहले वे किराए के यंत्रों से कृषि का काम करवाते थे। जिससे समय पर ना जुताई और ना बीज की बुवाई हो पाती थी। इससे उन्हें काफी ज्यादा नुकसान भी उठाना पड़ता था। श्रवण लाल ने कहा की अब ये खेती के कार्य के लिए किसी पर निर्भर नहीं हैं और अब वक्त पर जुताई और बुवाई कर पाते हैं इससे उनकी उपज में भी अधिक वृद्धि होने से आय में भी ज्यादा मुनाफा हुआ है।
आनंदाची बातमी, आता शेतकऱ्यांना वार्षिक ६,००० ऐवजी १०,००० रुपये मिळणार ?
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई)
इस योजना में, सरकार चल रही परियोजना के आधार पर 100% सब्सिडी प्रदान करती है। इसके अलावा, कृषि क्षेत्र की उन्नति में सहायता करना है।
सरकार ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, नीम कोटेड यूरिया, परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई), राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम), प्रधानमंत्री फसल बीमा जैसी कई नई पहलें शुरू की हैं। योजना (पीएमएफबीवाई) और ब्याज सब्सिडी योजना।
कुछ आवश्यक और सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली मशीनरी में कंबाइन या कंबाइन हार्वेस्टर, रोटावेटर या रोटरी टिलर, हल या हल, ट्रैक्टर ट्रेलर, पावर हैरो, लेवलर, वॉटर बोजर, रिपर मशीन और डिस्क हैरो शामिल हैं। नीचे हमने कुछ नवीनतम कृषि यंत्रों और खेती में उनके उपयोगों का उल्लेख किया है।