Cotton Rate Today : किसानों के लिए खुशखबरी! कपास की कीमतें बढ़े आंतरराष्ट्रीय बाजार में आगई तेजी, देखें आज इतने रुपए से बढ़े भाव

पिछले कुछ दिनों से किसानों में यह भावना है कि कपास और तुरी का कोई भाव नहीं है। हालांकि अकोला जिले के अकोला और बाजार समिति में स्थिति बदलती नजर आ रही है. कल से अकोल्या के साथ ही अकोट में कपास और तुरी के अच्छे दाम मिल रहे हैं। Cotton Rate Today

आज के Cotton Rate जानने के लिए

यहां क्लिक करें

अकोला जिले के विदर्भ की कपास मंडी मानी जाने वाली अकोट कृषि उपज मंडी समिति में बुधवार को कपास के भाव 8,315 रुपये से लेकर 8,850 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे. कल की तुलना में कपास के भाव में पांच रुपये की तेजी आई है। तो तुरी को 7 हजार 600 से 8 हजार 395 रुपए प्रति क्विंटल भाव मिला। तुरी के दाम में भी आज 460 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

Back to top button