Agricultural Machinery Subsidy : खुशखबरी! किसानों को फसल जुताई और कटाई की मशीनों पर 70% सब्सिडी, यहां से ऑनलाइन आवेदन करें

Agricultural Machinery Subsidy : राजस्थान सरकार की तरफ से कृषि तकनीक मिशन के तहत पिछले 4 वर्षों में 44 हजार किसानों को कृषि यंत्रों को खरीदने पर 92 करोड़ 45 लाख रुपये का अनुदान देकर लाभान्वित भी किया गया है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत द्वारा घोषित कृषि बजट के मुताबिक 2023-24 में लगभग एक लाख किसानों को कृषि यंत्रों के खरीदने पर 250 करोड़ रुपये का अनुदान देना यह प्रस्तावित है। कृषि यंत्रों की मदद से आप खेती में उत्पादकता एवं उत्पादन दोनों में ही ज्यादा बढ़ोतरी होती है।
खेती की मशीन की योजना के लिए ऑनलाइन
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
आप को बता दे की इन कृषि यंत्रों के बहुत महंगे होने के कारण छोटे और सीमांत किसानों के इन्हें खरीद पाना बहुत मुस्किल बात होती हैं। बता दे की इन्हीं किसानों को ज्यादा फायदा देने के लिए अब राजस्थान सरकार कृषि तकनीकी मिशन के द्वारा स्वचलित, ट्रैक्टर चलित, शक्ति चलित, हस्त चलित जैसे कई अन्य श्रेणी के कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को सरकार बंपर अनुदान भी दे रही है। Agricultural Machinery Subsidy